शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7 इंडिया खंडवा
ABVP स्थापना दिवस पर पूर्व कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हरसूद के विद्यार्थी परिषद में कार्ययस्त रहे पूर्व कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय हरसूद में पौधा लगाकर विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया परिषद् की की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी इस अवसर पर अधिवक्ता राम पवार, अधिवक्ता निलेश कौशल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह डोटवा,भाजयुमो जिला मंत्री भावेश नागडा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जलज साहू, महाविधालय प्राचार्य बी के वर्मा राज नायक ,चेतन मिश्रा ,अंकुल धनोरिया, शिवा जाट ,अंकित पुरोहित, देवेन्द्र, प्रियेश, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल