बाल किशोर मिश्रा रिपोर्टर



भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अटेर श्री दिनेश सिंह वैश के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24.07 22. को सुबह करीबन 10.00 बजे ग्राम उम्मेद सिंह का पुरा से 10,000/- का इनामी संतोष पचौरी पुत्र सियाराम पचौरियी उम्र 42 साल निवासी उम्मेदसिंह का पुरा कनेरा व अपराध क्र. 89/20 धारा 353, 395 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट में फरार चल रहे आरोपी महाराज सिंह पुत्र रुस्तम सिंह गुर्जर उम्र 57 साल निवासी कनेरा व रायसिंह पुत्र रामरतन सिंह गुर्जर उम्र 37 साल निवासी कच्छपुरा थाना अटेर को अलग अलग जगह दविश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी तारतम्य मे दिनांक 22.07.22 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी सनी भदौरिया परा बस स्टैण्ड पर खड़ा है मुखबिर तस्दीक हेतु परा बस स्टैण्ड पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नामगिर्राज उर्फ सनी भदोरिया पुत्र शिवशंकर भदौरिया उम्र 22 साल निवासी रिदौली थाना पावई बताया आरोपी को गिरफ्तार किया। आज दिनांक 24.07.22. को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अटेर के अपराध क्र. 89/20 धारा 353, 395 भादवि, 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट व 39/20 धारा 327, 323, 394, 506, 34 भादवि व 41/20 धारा 456, 323, 294, 506, 34 भादवि मे दो साल से फरार एवं 10000/- का इनामी बदमाश संतोष पचौरी पुत्र सियाराम पचौरियी उम्र 42 साल निवासी उम्मेदसिंह का पुरा कनेरा तथा 39/20 धारा 327, 323, 394, 506, 34 भादवि व 41/20 धारा 456, 323, 294, 506, 34 भादवि में दो साल से फरार महाराज सिंह पुत्र रुस्तम सिंह गुर्जर उम्र 57 साल निवासी कनेरा का ग्राम उम्मेदसिंह का पुरा मे संतोष के घर के बाहर चबूतरा पर बैठे है जो कहीं जाने की फिराक में है सूचना पर से फोर्स को अवगत कराकर फोर्स को दो पार्टियों में बांटकर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ग्राम उम्मेदसिंह का पुरा पहुंचे तो संतोष पचौरी के घर के बाहर दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ नामपता पूंछा को एक ने अपना नाम संतोष पचौरी पुत्र सियाराम पचौरी उम्र 42 साल निवासी उम्मेदसिंह का पुरा व दूसरे ने अपना नाम महाराज सिंह पुत्र स्व. श्री रुस्तम सिंह गुर्जर उम्र 57 साल निवासी कनेरा का होना बताया बाद आरोपीगण को समक्ष पंचान गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया बाद रवाना होकर कच्छपुरा पहुंचे आरोपी रायसिंह गुर्जर की तलाश उसके घर पर की नही मिला घरवालो ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले गांव में निकल गया बाद रवाना होकर गांव मे तलाश की तो गांव मे शासकीय स्कूल के पास बैठा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा तथा नामपता पूछा तो उसने अपना नाम रायसिंह गुर्जर पुत्र रामरतन सिंह गुर्जर उम्र 37 साल निवासी कच्छपुरा का होना बताया बाद समक्ष पंचान आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया।
*सराहनीय भूमिका* उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उनि देवेन्द्र राठौर, उनि नरेन्द्र सिंह यादव, सउनि दशरथ सिंह सिकरवार, सउनि भारत सिंह सिकरवार, आप 82 महेन्द्र प्रताप सिंह, आर. 370 राजपाल, आर 105 देवेन्द्र आर 463 विशाल, आर. 337 अभिषेक, आर. 376 अलकेश आर. 1248 देवेश मय आर चालक 1369 राजकुमार की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल