बिहार का सिवान जंक्शन टिकट दलालों का अड्डा बना हुआ है. तत्काल टिकट काउंटर पर लाइन में लगे दो यात्रियों को दलालों ने जमकर पीटा. यह घटना रविवार दोपहर की हे. पिटाई के बाद यात्रियों ने 3 दलालों की पहचान कर नामजद आवेदन जीआरपी थाने में दे दिया है. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज नहीं कर पाई है.

मंगलवार को मारपीट का जब सीसीटीवी वीडियो वायरल होने लगा तो जीआरपी थानाध्यक्ष एक्शन में नजर आएं और बोले कि जांच कर FIR दर्ज की जाएगी और आरोपियों की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल