छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नारी निकेतन में रह रहीं महिलाओं और युवतियों के साथ शोषण का मामला सामने आया है। नारी निकेतन की अधीक्षिका कल्पना रथ यहां रहने वाली महिलाओं को प्रताड़ित करती थी और उनसे पैर दबवाती थी। पैर नहीं दबाने पर अधीक्षिका गुस्से में युवतियों का गला दबाती और उन्हें लात से मारती थी।

अधीक्षिका का असली रूप उस वक्त सामने आया जब वह वहां की एक युवती से पैर दबवाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका कल्पना रथ को सस्पेंड कर दिया।
नारी निकेतन की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनसे अधीक्षिका पैर दबवाने के साथ साथ खाना भी नहीं देती थी। महिलाओं से मारपीट भी करती थी। नारी निकेतन जैसी संस्था में महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका कल्पना रथ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।कल्पना रथ पर इससे पहले भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पैसे लेने का आरोप लगाया था।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र