पं संदीप शर्मा रिपोर्टर






कटनी जिले में बारिश शुरू होते ही अवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जुहला बायपास,शास्त्री कॉलोनी, पुरानी बस्ती तथा दुर्गा चौक के समीप अवारा कुत्तें काफी संख्या में भी दिखाई देने लगे ये अवारा कुत्तें वाहन चालकों को झुण्ड बना कर दौड़ कर शिकार बना रहे है विगत दिनों शास्त्री कॉलोनी में एक अवारा स्वान के द्वारा 12-15 लोगो को काट कर अपना शिकार बनाया था डॉक्टरों के मुताबिक खतरनाक रैबीज का जहर कुत्तों के काटने से फैलता है जो काफी हद तक जानलेवा होता है वही लोगो का कहना है कि बरसात होते ही यह कुत्ते आक्रामक हो जाते है इसका कारण यह भी होता है बरसात होते ही कुत्तों के बैठने के लिए सूखा स्थान नही मिलता जिससे वह आक्रामक होकर लोगो बस्तियों में घुस कर लोगो पर हमला करना चालू कर देते है|
More Stories
निर्माणाधीन सड़क कार्य की शिकायत पर महापौर ने किया मौका निरीक्षण कार्य में सुधार कर कमियों को तत्काल दूर करने उपयंत्री ओर ठेकेदार को दिए निर्देश इमलिया चौराहे से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही 2.3 किलोमीटर की सड़क
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी और जबलपुर के अवैध वेंडरो पर जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट का एक्शन करीब डेढ़ दर्जन वेंडरो पर कार्यवाही रेलवे की 18000 हजार राजस्व वसूल कर दिया