पं संदीप शर्मा रिपोर्टर






कटनी जिले में बारिश शुरू होते ही अवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जुहला बायपास,शास्त्री कॉलोनी, पुरानी बस्ती तथा दुर्गा चौक के समीप अवारा कुत्तें काफी संख्या में भी दिखाई देने लगे ये अवारा कुत्तें वाहन चालकों को झुण्ड बना कर दौड़ कर शिकार बना रहे है विगत दिनों शास्त्री कॉलोनी में एक अवारा स्वान के द्वारा 12-15 लोगो को काट कर अपना शिकार बनाया था डॉक्टरों के मुताबिक खतरनाक रैबीज का जहर कुत्तों के काटने से फैलता है जो काफी हद तक जानलेवा होता है वही लोगो का कहना है कि बरसात होते ही यह कुत्ते आक्रामक हो जाते है इसका कारण यह भी होता है बरसात होते ही कुत्तों के बैठने के लिए सूखा स्थान नही मिलता जिससे वह आक्रामक होकर लोगो बस्तियों में घुस कर लोगो पर हमला करना चालू कर देते है|
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग