राहुल राठोड़ रिपोर्टर



मंगलवार को जनपद पंचायत सरदारपुर की 95 में से 94 पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव सम्पन्न ग्राम पंचायत राजोद में देसी राम धाकड़ को 12 व बद्रीलाल पिपलीया को 9 मत मिले। देशीराम को विजय घोषित किया गया। उपसरपंच के परिणाम को जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंचायत परिसर पर डटे रहे। विकास मंच के बैनर तले नव निर्वाचित उपसरपंच का स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई।, ग्राम पंचायत साजोद में जगदीश शर्मा विजय घोषित, नंदलाई में भेरूलाल ओसारी उपसरपंच बने,निपावली में समरथ सेकवाडिया उपसरपंच बने, गोन्दीखेडा ठाकुर में शिवपाल सिंह बने उपसरपंच बने,सिन्दुरीया बाबुलाल ओसारी उपसरपंच बने, संदला लोकेन्द्रसिंह नारायण सिंह उपसरपंच बने , कचनारिया प्रकाश उपसरपंच बने, लाबरिया नारायण गोविंद मारु उपसरपंच बने,हनुमंत्या साजोद में सीताबाई दायमा उपसरपंच बनी , सलवा पुष्पा कुंवर जितेन्द्र सिंह उपसरपंच बनी,बसलाई पुजा कन्हैयालाल जाट उपसरपंच बनी, खुटपला चन्दाबाई फुलचंद मारु उपसरपंच बनी लगभग ज्यादा से ज्यादा निर्विरोध चुने गए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल