आरिफ हुसैन रिपोर्टर

कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को जन अभियान के रूप में कोविड-19 प्रिकॉशन डोज निशुल्क दीया जाना प्रारंभ किया है
अपर मुख्य सचिव,मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक/ टीकाकरण /2022/ 731 भोपाल, दिनांक 15- 7- 2022 ।
मिशन संचालक, ए.एन.एम भोपाल का पत्र क्रमांक/ टीकाकरण/ 2022 /832 भोपाल, दिनांक 26-7-2022।
महा अभियान दिनांक 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर एवं 28 सितंबर 2022 को आयोजित किए जाएंगे ।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, सी.एम.एच.ओ डॉ प्रकाश ढोके, एवं “जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एल.डी.एस फूंकवाल” ने जिले वासियों को निजी संस्थानों के कर्मचारियों, प्रतिनिधियों, युवा छात्र छात्राओं , शासकीय सेवकों, संस्थानों के कर्मचारियों एवं सभी व्यक्तियों को निकटतम टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में जीवन रक्षक कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की।
*ज़िला ब्यूरो चीफ आरीफ हुसैन की रिपोर्ट*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल