
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक जूनियर इंजीनियर ने परिवार समेत आत्महत्या कर ली। सूचना पर जिले में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव निवासी शैलेंद्र अपने परिवार के साथ यहां रहते थे। शैलेंद्र नलकूप विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी गीता और बेटी प्राची (16 वर्ष) रहती थी। बुधवार सुबह सभी ने एक साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया। तीनों की हालत गंभीर हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों को हो गई। इसके बाद उन्होंने शैलेंद्र के रिश्तेदारों को फोन पर जानकारी दी।
सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शैलेंद्र और बेटी प्राची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में काफी देर तक गीता गंभीर हालत में बनी रही, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। एक साथ परिवार की मौत पर रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले की जांच करने के लिए पुलिस शैलेंद्र के घर पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि घर से एक सुसाइड नोट मिला है। प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम छत्रपाल सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में शैलेंद्र ने पैसों के लेन-देन की बात लिखी है। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र को मोबाइल और सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश