विजय चौहान रिपोर्टर
देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के पिपलरावा नगर परिषद के देवनारायण पिता नंदकिशोर शर्मा द्वारा तहसीलदार से मिलीभगत करके फर्जी तरीके से जालसाजी करते हुए । बलाई समाज का झूठा जाति प्रमाण पत्र बना लिया।
जबकि वास्तविकता में देवनारायण शर्मा स्वयं ब्राह्मण समाज से हैं। और उनकी पत्नी रेखा शर्मा और पुत्र शुभम् शर्मा और पिता नंदकिशोर शर्मा और चाचा धूलजी शर्मा काका सत्यनारायण शर्मा ताऊजी लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित पूरे परिवार खानदान सहित पूरा कुटुम्ब ब्राह्मण जाति से है ।
जिसके समस्त दस्तावेज एवम साक्ष्य होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
उक्त विषय से दलित समाज के हक और अधिकारो का हनन हो रहा है जिससे नाराज समाज के लोगों ने आज अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना देकर उक्त मामले से अवगत कराया।
तत्काल परमार अपने साथियों सहित समाजजनों को लेकर देवास कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
और जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
ऑफिस में मौजूद अपर कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार आन्दोलन कारियों से बात करने बाहर आए और समाज को आश्वस्त किया कि इस मामले की पूरी जांच निष्पक्ष तरीके करके दोषी आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।।
आश्वासन के पश्चात् समाज जनों ने अपना आन्दोलन समाप्त किया। तत्पश्चात देवास भाजपा कार्यालय की ओर रुख किया ।। और भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त जी शर्मा के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक देवनारायण शर्मा के खिलाफ़ शिकायत पत्र सौपा ।
और जांच कर कार्यवाही की मांग की।


इस अवसर पर मुख्य रूप से
श्री मति लता मालवीय
प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग
निर्मला वानखेड़े
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग
अमरीश बिजोनिया
प्रदेश अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद
संगीता पाटोदी
समाज सेवी
सर्चना चौहान
जिला उपाध्यक्ष
चिंता मालवीय
महिला महामंत्री
लक्ष्मण खेड़े
निमाड़ प्रभारी
रोहित आंजना
नगर अध्यक्ष
सचिन कोचले
विद्यार्थी नगर अध्यक्ष
दीपक सोलंकी
संजय केलोदिया
शुभम चौहान
रवि चौहान
लखन देपाले
संतोष उजले
प्रशान्त सावनेर
आशीष महावर
लखन देपाले
निर्भय सिंह भदौरिया
जयंत मालवीय जावर
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ