
हरियाणा के नूंह में हुई डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या मामले के 12 आरोपियों में से एक को कोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि 22 जुलाई को राजस्थान के अलवर जिले के गंडवा गांव के मूल निवासी जाबिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था
हरियाणा के नूंह में हुई डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या मामले के 12 आरोपियों में से एक को कोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई है. नूंह के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत ने आरोपी जाबिद उर्फ बिल्ला को जमानत दी है. मामले के तीसरे आरोपी यानी जाबिद उर्फ बिल्ला ने कथित तौर पर मुख्य आरोपी डंपर चालक सब्बीर उर्फ मित्तर को अपनी बाइक से राजस्थान भागने में मदद की थी. आपको बता दें कि 22 जुलाई को राजस्थान के अलवर जिले के गंडवा गांव के मूल निवासी जाबिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया था और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जाबिद के वकील एडवोकेट ताहिर हुसैन ने बुधवार को सीजेएम सतीश कुमार की अदालत में जमानत याचिका दायर की और अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाबिद आईपीसी की धारा 212 के तहत आरोपी है, जो जमानती है. डीएसपी हत्याकांड के 12 आरोपियों में से अब तक 11 को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आपको बता दें कि बीते दिन यानी 27 जुलाई को डीएसपी हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो गई है. एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक, हमारी नूंह टीम ने अलवर जिले (राजस्थान) के रायपुर गांव के शौकीन उर्फ आंधा को गिरफ्तार किया. उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके साथ ही पचगांव के एक अन्य आरोपी कल्लू उर्फ फजरू को टोरू बस स्टैंड से पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अब तक कुल 12 में से 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल