पंकज दुबे रिपोर्टर

उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत पटपड़ा में मनोकामना पूर्ण महादेव भगवान शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ धाम पटपड़ा में शिव शंकर भोलेनाथ और शिव के अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा एक साथ विराजमान है इस मंदिर में अखंड ज्योत और धुना जलता ही रहता है वर्ष भर संचालित होते हैं धार्मिक कार्यक्रम शिवरात्रि के पावन पर्व में महा रुद्राभिषेक एवं महाआरती के पश्चात भंडारा एवं कार्तिक पूर्णिमा पर भी शिव पूजन एवं भंडारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व में विशेष पूजा अर्चना एवं भंडारा वही नए वर्ष कि 1 तारीख को राम खिचड़ी का भंडारा एवं 18 मई को बाबा गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव एवं भंडारा एवं सावन मास में भगवान भोलेनाथ का रूद्र अभिषेक एवं राम नाम सत्ता उस के दूसरे दिन दही लाई का प्रसाद वितरण होता है इसी कड़ी में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक भगवान भोलेनाथ का रूद्र अभिषेक एवं पूजन हुआ वही 29 जुलाई को राम नाम सत्ता कार्यक्रम पूजा प्रारंभ एवं पूरी रात्रि भर क्षेत्र की कई धार्मिक मंडलों के द्वारा भजन कीर्तन चलेगा उसके दूसरे दिन 30 जुलाई को हवन कुंड में क्षेत्र और गांव देश में सुख शांति एकता के लिए आहुति अर्पित होगी उसके बाद महा आरती के पश्चात दही लाई का प्रसाद वितरण किया जाएगा गुरु गोरखनाथ मंदिर के पुजारी बुद्धनाथ चौहान ने बताया प्रतिवर्ष गुरु गोरखनाथ मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी राम नाम सत्ता का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है सभी श्रद्धालु भक्तगण सादर आमंत्रित हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल