
धार जिले की सबसे बड़ी तहसील मनावर के जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व मंत्री एवं पूर्व श्रेष्ठ विधायिका श्रीमती रंजना जी बघेल के खास समर्थक रुकमा मुवेल करौंदिया के प्रतिद्वंदी , धार- महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद की धर्मपत्नी श्रीमति हेमलता दरबार थी। जनपद पंचायत सदस्यो की संख्या 23 थी ।उसमें से रुकमा मुवेल को 17 वोट मिले, जबकि हेमलता दरबार को मात्र 6 वोट मिले। इन 6 वोटो से ही दरबार ने इति श्री कर ली। चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने रुकमा मुवेल को निर्वाचक का प्रमाण पत्र दिया। उपाध्यक्ष के पद पर दक्षा संतोष पाटीदार चुनी गई। इस अवसर पर भाजपा मनावर मंडल अध्यक्ष युवान, धार्मिक पद्धति के ,गरीबो के प्रमुख सचिन पांडे ,सिंघाना मण्डल अध्यक्ष अजय राठोड ,मनावर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम निंगवाल एवम उनकी टीम द्वारा बड़ी संख्या मे जश्न मनाया गया तथा रेली निकाली गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल