*दो बच्चों को बंधुआ मजदूर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है *।

कर्नाटक पुलिस ने बेल्लारी जिले में दो बच्चों को बंधुआ मजदूर के रूप में रखने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. घटना बल्लारी शहर की श्रीरामपुरा कॉलोनी की है. गिरफ्तार दंपति की पहचान दादू और मुन्नी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शहर की महिला कांग्रेस विंग के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर दोनों बच्चों को मुक्त कराया.
पुलिस ने कहा कि बच्चों के पिता नागराज ने आरोपी व्यक्तियों से 30,000 रुपये का कर्ज लिया. बिना कर्ज चुकाए ही बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई. नागराज की पत्नी सुनीता घरेलू नौकरानी का काम करती थी और अपने चार बच्चों की देखभाल करती थी.
इसी बीच आरोपी दंपत्ति ने सुनीता पर पति द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने का दबाव बनाया. सुनीता ने कर्ज लौटाने में जब बेबसी जताई तो दंपती उसके 15 साल के बेटे और 9 साल की बेटी को जबरदस्ती अपने घर ले गए. दंपति ने दोनों नाबालिगों को अपने घर में रखा और उनसे काम कराया. बचाए गए बच्चों को उनकी मां के पास वापस भेज दिया गया और बल्लारी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल