बुद्ध नाथ चोहान रिपोर्टर

जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत मूसादेही में नव-निर्वाचित,सरपंच उपसरपंच पंच का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम पंचायत मूसादेही में आयोजित किया गया
इस आवसर पर ग्राम पंचायत मूसादेही के सचिव विनय शर्मा रोजगार सहायक अमित यादव पंचायत के नोडल अधिकारी राम सिंह पंद्राम जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव के जन शिक्षक विरेंद्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों की उपस्थिति में ईश्वर को साक्षी मानकर सभी नवनिर्वाचित जन प्रति निधीयों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं ग्राम के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी सहमति एवं अपने कार्य हेतु सतत प्रयास करने का वचन लिया गया इस दौरान ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल