*युवती को अलग-अलग स्थान में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित गिरफ्तार*।

*रीवा-* युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला पंजीबद्ध कराया है। युवती को अलग-अलग स्थान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया है। इस दौरान आरोपितों ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर खींच कर रख ली थी, जिसे लेकर आए दिन ब्लैकमेल किया करते थे। हद तो तब हो गई, जब बीते माह आरोपित नशे की गोली खिलाकर युवती को घर से उठा ले गए और भाजयुमो नेता सहित अन्य ने दुष्कर्म किया। शिकायत पर एफआइआर दर्ज नहीं की गई। युवती ने पूरे मामले से एसपी नवनीत भसीन को अवगत कराया, तब कहीं जाकर आनन-फानन में एफआइआर दर्ज की गई। इसके बाद युवती की एमएलसी कराने के बाद भाजयुमो नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है
पीड़िता ने बताया कि वह मऊगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब एक साल से आरोपित दुष्कर्म कर था। बीते माह घर से जबरन उठा ले गया। इसके बाद रीवा स्थित भाई के रूम में ले जाकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद सूरत ले गया औरा वहां भी दुष्कर्म किया।
9 जुलाई की रात 18 वर्षीय युवती अचानक घर से लापता हो गई थी। एक माह बाद जब लौटी तो उसने स्वजन को दुष्कर्म की कहानी बताई और थाने पहुंची। साथ ही पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया, पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लिया तो सात अगस्त की रात एफआइआर दर्ज हुई। युवती ने बताया कि आरोपित ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाया है, जिसको वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा है। पुलिस के पास जाने की बात पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।
पुलिस की मानें तो आरोपित अपने भाई के कमरे में ले गया। यहां अन्य आरोपितों ने भी दुष्कर्म किया। दूसरे दिन आरोपित उसे बाइक से गुजरात के सूरत ले गया। वहां 20 दिन तक एक कमरे में रखा। इस दौरान भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा । युवती का कहना है कि आरोपित कोई नशे की दवा भी देता था, जिससे वह दुष्कर्म से पहले बेहोश हो जाती थी। बीते दिनों आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची, जिसके बाद युवती थाने पहुंची, तब पुलिस ने चारों आरोपितो के विरुद्ध अपराध कायम किया है।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त