थाना बेड़िया ( खरगौन )
दिनांक 25.12.2025
*खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*

दिनांक 28.11.25 को थाना बेड़िया पर शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमे ग्राम बेड़िया स्थित सोम्य ज्वेलर्स संचालक दीपक मुछाल ने बताया कि दिनांक 27.11.25 को दो व्यक्ति मेरी दुकान पर आए जो मेरी दुकान पर पूर्व में भी तीन-चार बार मुझसे सोने के आभूषणों कि खरीदी-बिक्री की है, बातचीत में जिन्होंने अपना परिचय हरियाणा के निवासी होना बताया था । उन्होंने बताया कि उनको लडकी की शादी के लिए सोने एव चांदी के जेवर व नगदी दस लाख रुपयो की जरुरत है । उन दोनों के पास 23 सोने की पुतलिया कुल वजन 230 ग्राम था जिनके बदले मैंने उन्हे सोने चांदी के आभूषण एवं कुछ नगदी रुपये कुल मशुरुक कीमती लगभग 20 लाख रुपये दिया था जिसके बाद उन दोनों ने मुझसे कहा कि 10 दिन के भीतर वो 23 सोने की पुतलियो को भी पैसे देकर वापस ले जाएंगे । उनके जाने के बाद उन 23 सोने की पुतलियों की जांच करने पर नकली सोने की होना पाया गया । दोनों व्यक्तियों की तलाश करने पर उनका कोई पता नहीं चला है, उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा धोखाधड़ी करके नकली सोना देकर मुझसे सोने एवं चांदी के जेवर तथा नगदी 10 लाख रुपये लेकर गये है ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की शीघ्र से शीघ्र प्रकरण में गिरफ्तारी की पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा किया लगभग 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि, उक्त दोनों व्यक्तियो के पिथमपुर में रहते एवं कुछ दिन पहले ही किराय का कमरा खाली कर वहां से भी फरार हो गए है जिनका पूरा नाम धर्मेन्दर पिता राजवीर निवासी जौनाई थाना जेत जिला मधुरा उत्तरप्रदेश हाल सताजना एवं बिजेन्द्र पिता राजकुमार निवासी सोहना थाना सोहना जिला गुड़गांव हरियाणा सताजना के होने की जानकारी मिली । उक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु रवाना किया गया, गठित पुलिस टीम के द्वारा सायबर सेल टीम से मिली जानकारी व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर दो टीमो के द्वारा एक साथ आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई । परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा सफलतापूर्वक घटना में शामिल दोनों आरोपियों धर्मेन्दर पिता राजवीर निवासी जौनाई थाना जेत जिला मधुरा उत्तरप्रदेश हाल सताजना एवं बिजेन्द्र पिता राजकुमार निवासी सोहना थाना सोहना जिला गुड़गांव हरियाणा सताजना को गिरफ्तार किया गया व दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 17,00,000/- रुपये नगदी एवं लगभग 3,00,000/- रुपये कीमती सोने चांदी के आभूषणो को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त की गयी कार्यवाही में एसडीओपी बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सउनि पूनमचंद पवांर, प्र.आर. 420 महिपाल पेंडारे, प्रआर. 533 राजेद्र चौहान, आर. 850 राजीव गुर्जर, 857 देवीसिंह चौहान, 643 कैलाश सागरिया, 887 लोकेन्द्र गुर्जर, आर. 225 चन्द्रपाल, आर. 798 नीरज, आर. 685 राहुल, आर. 354 अभिनाश, आर. 865 रामसेवक एवं साइबर सेल टीम से उनि दीपक तलवारे, प्रआर आशीष अजनारे, आर सचिन चौधरी एवं आर मगन अलावा का विशेष योगदान रहा।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां