ग्वालियर मेला में इस बार पहली बार “सिंगापुर वैली” आकर्षण, चारों ओर फोटो-ऑप और मनोरंजन की भरपूर तैयारी


ग्वालियर व्यापार मेले में इस वर्ष मेले के मुख्य मनोरंजन क्षेत्र में पहली बार “सिंगापुर वैली” नामक आकर्षण लगाया गया है, जिसे देखने के लिए मेले में पहुंच रहे सैलानियों और परिवारों में खास उत्साह देखा जा रहा है। यह आकर्षण सोशल मीडिया वीडियो और रील्स में वायरल हो रहा है, जिसमें मेले के दर्शक इसे सिंगापुर-थीम वाले दृश्य के रूप में अनुभव कर रहे हैं। 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों को मेले में मनोरंजन/देखने के लिए मुफ्त प्रवेश मिलेगा ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ सजाया गया।
मेले के इस नए सेक्शन को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फोटो-शूट और मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है, जिससे लोग तस्वीरें खिंचवा सकें और सोशल मीडिया पर साझा कर सकें।
ग्वालियर से दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां