नेशनल लोक अदालत में वृद्ध महिला को मिला न्याय, परिवारिक विवाद आपसीसामन्जस्य से हुआ खत्म
नेशनल लोक अदालत में श्रीमान चन्द्रशेखर राठौर, जेएमएफसी भिण्ड न्यायालय द्वारा एक परिवार के सदस्यों के मध्य पारिवारिक कामकाज को लेकर उपजी कटुता को सुलह समझौता के माध्यम से समाप्त किया गया। मामला इस प्रकार था कि फरियादी सियादेवी 70 वर्ष की वृद्ध महिला है तथा अभियुक्तगणों ओमप्रकाश फरियादी के देवर, माधुरी देवरानी तथा अंकित कुमार व अमर कुमार भतीजे होकर परिवार के सदस्य है। घटना दिनांक 15.08.2021 को प्रातः 10ः00 बजे की है जब सदस्यों के मध्य घरेलू कामकाज को लेकर विवाद पैदा हुआ तथा विवाद के दौरान अभियुक्तगण द्वारा फरियादी के साथ गाली-गलौज व मारपीट हुई थी जिसकी एफआईआर धारा 294,323,325,34,341,506/2 भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत फरियादी द्वारा थाना फूप में दर्ज कराई गयी थी। नेशनल लोक अदालत में मामला रखने उपरान्त न्यायधीश द्वारा उभयपक्ष को समझाइस तथा साथ ही राजीनामा के लाभों की जानकारी देकर उभयपक्ष को राजीनामा हेतु तैयार किया गया। इस प्रकार आपसी सहमती से उनके मध्य विवाद का अन्त हुआ तथा दोनों पक्ष न्यायालय से एक साथ खुशी-खुशी घर के लिए विदा हुए।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल