


दिनांक 13.08.22 को थाना बरोही क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात पुरुष उम्र 25 से 30 साल के करीबन की लाश मिलने पर थाना बरोही पर अप.क्र. 96/22 धारा 302,201] भादवि व मर्ग क्र. 13/22 धारा 74 जा.फौ. का कायम किया गया है बाँडी में चोट के निशान व अधजली है जिसके हाथ पैर बंधे हुये थे दोनों पैरों में जूते पहने था प्रतक का चेहरा लम्बा है हल्की दाढ़ी व काले बाल व काली मूंछ है म्रतक ने काली
टीशर्ट व अधजली नीले रंग की जींस का पेंट पहने रखी है एवं गले में एक माला पहने हुये है जिसमें पटिया बाले बाबा, (रतनदास महाराज) करह धाम जिला मुरैना की लोकेट लगी है हाथ की कलाई में चार पाँच राखियां बंधी हुई है। एवं कमर पर गेरुआ रंग का बेल्ट है अधजली मल्टी कलर फुल अन्डरवियर की है उपरोक्त हुलिया का पता चलने पर मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सूचित करें।
➡️थाना प्रभारी अधीक्षक:- 997771268
➡️थाना बरोही :- 9340017455
➡️ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिंड:-7999098885
➡️ कन्ट्रोल रूम जिला भिंड :-7049120050
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल