बाल किशोर मिश्रा रिपोर्टर





आज दिनांक 15अगस्त 2022 को तहसील अटेर मुख्यालय, एस.डी.ओ.पी. कार्यालय,थाना परिसर सहित सभी स्कूल,कालेज,जनपद, पंचायत अस्पताल,आदि कार्ययालो में मनाया गया (राष्ट्रीय पर्व ) स्वतंत्रता दिवस।
आज पूरा देश आजादी का 75 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस साल पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतन्त्रता दिवस मना गया।
जिसमें तहसील अटेर से एस.डी.एम. श्री उदय सिंह सिकरवार, तहसीलदार श्री रंजीत सिंह कुशवाह, एस.डी.ओ.पी.श्री दिनेश सिंह बैंस, नायब तहसीलदार श्री अनीश धाकड़, सी. डी. पी. ओ.श्री राहुल गुप्ता, पटवारी श्री कमलेश गोले , एस डी एम रीडर वीर सिंह आदि रेवेन्यू स्टाफ ने सलामी देते हुए तिरंगे झंडे को नमन किया।
थाना अटेर से टी.आई. श्री उदयभान सिंह यादव,
एस.आई. श्री नरेंद्र यादव, श्री देवेंद्र राठौर,।
ए.एस.आई.श्री दसरथ सिकरवार, श्री भारत सिकरवार,श्री मनोज कुमार खागा, श्री धाकड़ जी,।
हेड कांस्टेबल श्री अतर सिंह यादव, श्री ताराचंद, इसरार खान।
कांस्टेबल विकास चौहान,राजपाल चौहान, संदीप तोमर,महेश गुर्जर, अलकेश यादव,नवीन शर्मा,देवेश गहलोत, भारत सेंगर आदि पुलिस स्टॉफ ने सलामी देते हुए तिरंगे झंडे को नमन किया।
इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय एवं सभी विद्यालयों के प्रोफेसर,प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाओं,छत्र,छात्राओं,ने आज के दिन को हम सब भारतीयों के लिए बेहद खास बनाया।आज भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए। जिसे पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आओ इस पावन अवसर पर हम सब उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया,आइए इस शुभ अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए, राष्ट्र निर्माण,देश का विकास और सम्मान,बनाए रखने का संकल्प लेते हैं।
एस.डी.एम,तहसील दार, ए
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश