पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



आज 22 अगस्त को आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने देश में बढ़ती भीषण महंगाई के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ने की रूपरेखा तैयार की है जिसको लेकर आज प्रत्रकार वार्ता का आयोजन जिला कार्यालय में संपन्न हुआ
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा ने बताया की केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार ने देश के कुछ अपने *चहेते उद्योगपतियों का दस लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है एवं 5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया है*
आज देश का 15 लाख करोड़ रुपए निजी हाथों में जाने से देश की आम जनता मध्यम वर्गीय के कंधों पर केंद्र सरकार ने बोझ बढ़ाया है और अपना व्यक्तिगत दोस्ताना रिश्ता निभाया है इसी वजह से केंद्र सरकार व भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा आम जनता के खाने पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है डीजल पेट्रोल व अन्य अवास्यकताओ की वस्तुएं महंगी हो गई है *शासकीय स्कूल शासकीय अस्पतालो को बंद करने का षड्यंत्र किया जा रहा है* आम जनता रात दिन मेहनत करके छोटी-छोटी चीजें बाजारों से खरीदती है जिस पर जीएसटी व तमाम तरह के टैक्स लगती है जिससे सरकार का खजाना भरता है उस खजाने को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व भाजपा की सरकारें खुलेआम लुटा रही हैं *आमजन का गरीबों का किसानों का मजदूरों का युवाओं का महिलाओं का जीना दूभर हो गया है* आम आदमी पार्टी ने इसके विरोध में *मोदी जी के नाम पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर इसका कड़ा विरोध करेगी* एवं आम आदमी पार्टी मांग करती है कि जो अपने चहेते उद्योग पतियों को कर्ज व र्टेक्स माफ किया गया है उनके नाम उजागर किए जाएं एवं माफ की गई राशि को तत्काल निरस्त कर उस राशि को पुनः भारत सरकार के खजाने में जमा कराया जाए जिससे आम जनता पर पड़ने वाले इस बेवजह के बोझ से कुछ राहत मिलेगी एवं जनता को मिलने वाली *मूलभूत सुविधाएं शासकीय अस्पतालों शासकीय स्कूलों राशन दुकानों व अन्य तरह की सुविधाएं को बेहतर कर सुचारू रूप से चलाया जा सके* प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा श्री मति शशि प्रभा तिवारी जिला सचिव गुप्तेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा विनय लोधी रवि कांत राय श्याम अभिषेक बजाज सुदामा इडनानी सदानंद तिवारी ऋषभ पटेल आदि साथी उपस्थित रहे
भवदीय
सुनील मिश्रा
जिलाध्यक्ष
जिला कटनी
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश