ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर




जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मै मुलताई का दबदबा सभी बालक बालिका चयनित मुलताई विकास खंड खेल प्रभारी महेश खत्री ने बताया कि पिछले 3 सालो से कोरोना काल के कारण तैराकी प्रतियोगिता नही हो पाई थी इस कारण बच्चे तैराकी से वंचित थे आज बैतूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुआ और जिसमे बैतूल और मुलताई के विकास खंड ने भाग लिया इसमें मुलताई ब्लॉक के 14वर्ष बालक मै प्रियांशु प्रमोद पुषकर प्रमोद न्यू कार्मल आदित्य अभिषेक आरव भार्गव हषवधन अमित सुमित अनूप अनुज विजय वीआईपी राज मुकेश नवीन हाई स्कूल अशोक तनुज सुभाष कोरोला योगेश रामदीन यश वीरेंद्र मायक सुरज सीएम राइस इन बच्चों का चयन होशागाबाद के लिए किया है छात्रा मै सौम्या कनहैया अक्षरा सुधीर कोरोला वैष्णवी मिलिनद मानवीय सुधाकर भावांशी विनय सीखा मनोज शायली कनहैया गुरुकुल स्कूल कनिष्का सुधीर न्यू कार्मल स्कूल छात्रा चयनित हुई इसमें कोच की भूमिका कामना सबले पूजा डहरे दीपाली शाह तुषार उदासी तरुण पीपरदे कल्याणी नरवारेने निभाई।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल