पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर गत बने मल्टी प्रेम नगर में सभी की समस्याओं के लिए कारवाही के लिए बोला गया तो कल्याण टोल pvt ltd के पीएम साहब ने सफिशियांट जवाब ना दे कर ये बोला गया जी । की सामूहिक आवेदन नहीं लेंगे और जिसको काम है वह सफिशियांट आ कर कंप्लेन करे । उनका साफ कहना है हम कुछ नहीं करवाएंगे आपको जो दिक्कत है नगर निगम जाए और आवेदन लेने से भी मना कर रहे थे फिर आवेदन लिए और रिसीविंग देने से इंकार कर दिए । आप सभी जागरूक हो जाइए नहीं तो इन ठेकेदारों के चक्कर में सभी परेशान रहेंगे और नगर निगम प्रशासन को दोसी बनाते रहेंगे । अभी तो ये जो ठेकेदार बनाए है। उनका ही काम है ये करवाना लेकिन कल्याण टोल तो सिर्फ कुछ भी काम करा कर बिल पास करा ले रही है अभी तक सभी मल्टिओ में एंट्री गेट पे विकेट गेट लगाना है वह तक नहीं लगा अभी उसके बावजूद कई जगह बने चैंबर चोक है और पानी बाहर निकाल कर पार्किंग एरिया के पास जमा हो रहा है यही शिकायत ले कर गया था उनके पास जो कि आवेदन लेने से इंकार कर दिए उनका कहना है कि जिसको दिक्कत हो वह आए गंदगी से किसी एक व्यक्ति को दिक्कत नहीं है । सभी को है बिल्डिंग से पानी चुत्ता है तो सभी को दिक्कत है । मकान जर्जर हो जाएगा ।अगर कल्याण टोल ये सोच रही है की मै अकेला हूं तो वह उनकी गलत फैमी है । मेरे साथ हमारे बडो का आशीर्वाद और छोटी का प्यार है । अकेला चना भाड़ नहीं भोड सकता पर आंख जरूर भोड देगा । जल्द से कारवाही नहीं होगी तो मै माननीय कमिश्नर महोदय , महापौर जी , कलेक्टर साहब , सभी से आपिल करूंगा और सभी साथ दे ऐसा गलत नहीं होने दूंगा ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग