पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर गत बने मल्टी प्रेम नगर में सभी की समस्याओं के लिए कारवाही के लिए बोला गया तो कल्याण टोल pvt ltd के पीएम साहब ने सफिशियांट जवाब ना दे कर ये बोला गया जी । की सामूहिक आवेदन नहीं लेंगे और जिसको काम है वह सफिशियांट आ कर कंप्लेन करे । उनका साफ कहना है हम कुछ नहीं करवाएंगे आपको जो दिक्कत है नगर निगम जाए और आवेदन लेने से भी मना कर रहे थे फिर आवेदन लिए और रिसीविंग देने से इंकार कर दिए । आप सभी जागरूक हो जाइए नहीं तो इन ठेकेदारों के चक्कर में सभी परेशान रहेंगे और नगर निगम प्रशासन को दोसी बनाते रहेंगे । अभी तो ये जो ठेकेदार बनाए है। उनका ही काम है ये करवाना लेकिन कल्याण टोल तो सिर्फ कुछ भी काम करा कर बिल पास करा ले रही है अभी तक सभी मल्टिओ में एंट्री गेट पे विकेट गेट लगाना है वह तक नहीं लगा अभी उसके बावजूद कई जगह बने चैंबर चोक है और पानी बाहर निकाल कर पार्किंग एरिया के पास जमा हो रहा है यही शिकायत ले कर गया था उनके पास जो कि आवेदन लेने से इंकार कर दिए उनका कहना है कि जिसको दिक्कत हो वह आए गंदगी से किसी एक व्यक्ति को दिक्कत नहीं है । सभी को है बिल्डिंग से पानी चुत्ता है तो सभी को दिक्कत है । मकान जर्जर हो जाएगा ।अगर कल्याण टोल ये सोच रही है की मै अकेला हूं तो वह उनकी गलत फैमी है । मेरे साथ हमारे बडो का आशीर्वाद और छोटी का प्यार है । अकेला चना भाड़ नहीं भोड सकता पर आंख जरूर भोड देगा । जल्द से कारवाही नहीं होगी तो मै माननीय कमिश्नर महोदय , महापौर जी , कलेक्टर साहब , सभी से आपिल करूंगा और सभी साथ दे ऐसा गलत नहीं होने दूंगा ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो