महेश गणावा रिपोर्टर





च. शे.आ.ऩगर- जय आदिवासी युवा शक्ति (jays) के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज डामोर.एवं दिनेश ऩलवाया द्वारा कन्यां परिसर सन्दां ( भाबरा )मे दिनांक 16अगस्त को अचानक बिमार हुई बालिकाओ को लेकर व्हाटसाप पर मैसैज किया गया था..जिससे कि वास्तविकता का पता चले.साथ ही परिजन को पता चले ..लेकिन दो दिन बाद थाना प्रभारी भाबरा द्वारा मनोज को बताया गया कि तुम दो पर भ्रामक जानकारी फैलाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की..जबकी न तो इस मैसैज मे किसी व्यक्ति पर आऱोप लगाया गया.न ही जानकारी भ्रामक थी.वास्तविकता तो यह थी .की बालिकाऐ बिमार हुईथी..
*परतुं जाचं करने के बजाय हम पर कार्यवाही कर दी..न हमको सुचना दी .न ही थाना प्रभारी ने थाने पे बुलाया..अचानक कार्यवाही से हम बहुत आहत है..अगर कार्यवाही निरस्त नही हुई तो समस्त आदीवासी समाज(JAYS) द्वारा बडा आऩ्दोलन भाबरा मे किया जावेगा व आमरण अनशन किया जाएगा.ज्ञापन के समय JAYS के कार्यकर्ता उपस्थित दिनेश मिनामा, दिलीप बामनिया सरदार परमार मनोज डामोर दिनेश नलवाया भारत हिहोर आदि जयस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल