महेश गणावा रिपोर्टर
च. शे.आ.ऩगर- जय आदिवासी युवा शक्ति (jays) के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज डामोर.एवं दिनेश ऩलवाया द्वारा कन्यां परिसर सन्दां ( भाबरा )मे दिनांक 16अगस्त को अचानक बिमार हुई बालिकाओ को लेकर व्हाटसाप पर मैसैज किया गया था..जिससे कि वास्तविकता का पता चले.साथ ही परिजन को पता चले ..लेकिन दो दिन बाद थाना प्रभारी भाबरा द्वारा मनोज को बताया गया कि तुम दो पर भ्रामक जानकारी फैलाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की..जबकी न तो इस मैसैज मे किसी व्यक्ति पर आऱोप लगाया गया.न ही जानकारी भ्रामक थी.वास्तविकता तो यह थी .की बालिकाऐ बिमार हुईथी..
*परतुं जाचं करने के बजाय हम पर कार्यवाही कर दी..न हमको सुचना दी .न ही थाना प्रभारी ने थाने पे बुलाया..अचानक कार्यवाही से हम बहुत आहत है..अगर कार्यवाही निरस्त नही हुई तो समस्त आदीवासी समाज(JAYS) द्वारा बडा आऩ्दोलन भाबरा मे किया जावेगा व आमरण अनशन किया जाएगा.ज्ञापन के समय JAYS के कार्यकर्ता उपस्थित दिनेश मिनामा, दिलीप बामनिया सरदार परमार मनोज डामोर दिनेश नलवाया भारत हिहोर आदि जयस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया