बालकिशोर मिश्रा रिपोर्टर






आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को अटेर चंबल नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अटेर, श्रीमती वेवी उमेश (गुड्डू) भदौरिया(जम्होरा), सुरेंद्र सिंह भदौरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अटेर संतोष सिंह तोमर, पटवारी राजवीर सिंह कुशवाहा, सरपंच सुखराम बघेल,सचिव बच्चन लाल, आदि ने अटेर क्षेत्र के गांव चौम्हों,तारसोखर, गडेर आदि का दौरा किया। जिसमें तरसोखर गांव के सरपंच सुखराम बघेल सहित और कई उन परिवारों से मिले जिन परिवारों के घर मकान,पूरी तरह जलमग्न हो गए और घरेलू सामान,फसलें और मवेशियों का नुकसान हुआ है साथ ही चौम्हौ व गडेर में भी उन सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिले जिन परिवारों के घर मकान पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। उन सभी परिवारों को हर संभव प्रशासनिक मदद मुहैया कराने से लेकर जान माल मवेशी फसल के नुकसान की प्रशासनिक सहायता करवाने का आश्वासन दिया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल