आष्टा से किरण रांका की रिपोर्ट
श्वेताम्बर जैन समाज की धर्म आराधना का महापर्व पर्यूषण इन दिनो समाजजनो द्वारा बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ प्रभु महावीर के सिद्धांतो का पालन करते हुये एवं जप-तप करते हुये मनाया जा रहा है। उक्त पर्व 8 दिवसीय होता है जिसमें नगर की कन्नौद रोड स्थित जैन दादावाड़ी, नजर गंज स्थित महावीर स्थानक व महावीर स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर एवं किला स्थित मालव गिरनार तीर्थ में लगातार धार्मिक आयोजन किये जाते है।
इसी पर्व के दौरान समाज की शोभायात्रा जिसे पोथाजी का वरघोड़ा कहा जाता है उसे श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा सम्पन्न किया गया। इसमें प्रभु की चांदी की पालकी(वेदीजी) के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है जिसे पूजा के शृद्ध वस्त्रो में नंगे पैर कंधे पर रखकर समाजजनो द्वारा नगर भ्रमण कराया जाता है तथा धार्मिक ग्रंथो की पूजा-अर्चना की जाती है जिन्हें पोथाजी कहा जाता है।
शोभायात्रा के दौरान समाजजनो द्वारा विभिन्न स्थानो पर चावल एवं श्रीफल के साथ प्रभु की वेदीजी के सामने चावल से गवली कि जाती एवं शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसी पर्यूषण पर्व के दौरान आगामी रविवार को प्रभु का प्रतीकात्मक जन्म दिवस उनके जन्म वाचन के साथ सभी मंदिरो एवं स्थानक में मनाया जायेगा एवं इसके बाद जैन धर्म का विशेष आयोजन क्षमावाणी पर्व आयोजित होगा और इसी के साथ इस वर्ष का पर्यूषण पर्व का समापन किया जायेगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश