स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

गणेश चर्तुथी पर बुधवार को शासकीय महाविद्यालय में श्री_गणेश जी को ढोल से “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते हुवे छापीहेड़ा नाके से महाविद्यालय बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से लाया गया। ततपश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्री गणेश जी को वस्त्र अर्पित कर चंदन, धूप, दीप, पुष्प, सिंदूर, जनेऊ, मोदक, फल आदि चढ़ाते हुवे महाआरती की गई महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पी डी गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि भगवान गणेश विघ्ननाशक और मंगलकारी हैं, जिन कार्यों का प्रारम्भ उनके नाम से होता है, उसकी सफलता तय होती है। और उन्होंने कहा कि यही नहीं, अपितु सृष्टि के स्थान पर माता पिता की परिक्रमा कर उन्होंने समाज मे आदर्श मूल्यों की स्थापना की इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पी डी गुप्ता सहित महाविद्यालय स्टाफ व हर्षित खंडेलवाल,अविनाश शर्मा, आदित्य परमार, निजाम अली,रोहित राठौड़ ,यशवंत तोमर, राजू बागरी,बालू पंवार, अतुल सक्सेना केतन मालवीय, ललित बंशीवाल, सपना संगीता कुशवाहा, किशन वैष्णव,सहित आदि विद्यार्थी उपस्तिथ रहे!!
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल