स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को दो किलोमीटर नदी पार करके खिलचीपुर क्षेत्र में आना पड़ता है राशन लेने
खिलचीपुर खाद्य सामग्री पाने वाले राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत करवाया जिसमे श्री सिंह ने नगर के राशन वितरण की दुकान से लगभग 2 किलोमीटर दूरअंतर्गत सोमवारिया क्षेत्र के तीन वार्ड क्रमश 1, 2 एवं 3 की समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें वार्डवासियों को राशन लेने के लिए सोमवारिया ब्लडी से नदी पार करके लगभग 2 कि.मी. से अधिक दूरी तय करना पड़ती है। जिसमें बारिश के दिनों में हितग्राहीयों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है नगर के तीनों वार्डो के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सैकड़ों हितग्राहियों में बुजुर्ग व महिलाऐं आती है, वही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले महिला पुरुष में पुरुष तो सुबह से ही दिहाड़ी मजदूरी पर चले जाते हैं जिसके कारण महिलाओं को सोमवारिया से नदी पर करके लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करके खिलचीपुर क्षेत्र में आकर राशन लेना पड़ता है जिससे अधिक वजन ना उठाने के कारण कई मजदूर ₹100 से ₹200 मजदूरी हिमाली ठेले ऑटो चालक को देना पड़ता है ऐसे में गरीब को भले ही शासन द्वारा ₹1 किलो अनाज प्राप्त हो रहा हो परंतु लाने ले जाने में हिम्माल, आटो चालक पर 100 से ₹200 तक खर्चा कर ,भाड़ा देकर गरीब मजदूर को घर तक ले जाने के लिए विवश होना पड़ता है उक्त समस्या को देखते हुए क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह द्वारा बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम समस्या समाधान हेतु पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। वही ,सोमवारिया बल्डी खिलचीपुर में वार्ड क्र. 1, 2, 3 के हितग्राहियों के लिए पृथक उचित मुल्य की दुकान खुलवाने हेतु शीघ्र कार्यवाही करवाने पत्र लिखा गया है जिससे गरीब परिवारों को 100 से ₹200 तक का भाड़ा की बचत हर गरीब के घर पर हो सके!!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल