पं संदीप शर्मा रिपोर्टर








कटनी न्यूज 24*7,शिववाणी समाचार पत्र, हर घर तिरंगा अभियान पर तो लगभग हर घरों में तिरंगा लोगो नें लगा तो लिया परंतू देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी लगभग हर घरों में देखने मिल रहा ,कही पर तिरंगे का डंडा टूट कर लटका दिख रहा कही पर ऱाष्ट्रीय ध्वज ही फटा दिखा कही पर झुका हुआ तिरंगा, यह देख कर प्रशासन सम्मान पूर्वक उतारने का आग्रह करता नही नजर आया तो बजरंग दल के सदस्य करण मिश्रा द्वारा तिरंगा सम्मान पूर्वक उतारने का आग्रह घर घर जाकर किया गया एवं उतरवाया गया बजरंग दल कार्यकर्ता करण मिश्रा ने कहा कलेक्टर का आदेश पर जनता व जन प्रतिनिधि अमल नही कर रहे जिस प्रकार वार्ड पार्षद व दरोगा द्वारा घर घर तिरंगा बंटवाया गया वही समझाईश देकर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक उतार कर व्यवस्थित कर लेना था परंतू इस प्रकार तिरंगे का अपमान असहनीय है प्रशासन को तथा लोगो को राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक व्यवस्थित करने के लिए आगे आना होगा|
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग