इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर
नागदा जं. निप्र-ग्रेसिंग, केमिकल व लैंसेक्स उद्योग क्षेत्रों से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी को चंबल नदी में छोडने पर नदी के प्रदूषित पानी से प्रभावित होने वाला सर्वप्रथम गांव परमार खेड़ी के निवासियो द्वारा जनसुनवाई के अनुसार उद्योग प्रबंधको द्वारा पूर्व में की गई घोषणानुसार ग्राम परमार खेड़ी के नवयुवकों को योग्यता अनुसार प्राथमिकता से रोजगार देने व वर्तमान में शासन द्वारा जारी नल जल योजना के पानी के बिल उद्योग प्रबंधको द्वारा भुगतान किए जाने के वादे को पुरा नहीं करते हुए ग्राम परमारखेडी के लोगो के साथ अन्याय किया जा रहा है। मंगलवार को समस्या के निराकरण हेतु नागदा एसडीएम महोदय नागदा को ज्ञापन दिया गया । साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि 10 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो परमार खेड़ी के बेरोजगार युवक व उद्योग क्षेत्र द्वारा निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से प्रभावित हुए गांव के विकलांग लोगों को साथ में लेकर ग्रेसिंम पावर हाउस गेट पर विशाल धरना दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन व उद्योग प्रबंधकों की होगी। इस अवसर पर गोपाल सिंह गुर्जर, कवि देव सिंह गुर्जर,ईश्वर सिंह गुर्जर, संतोष मालवीय ,प्रकाश चौधरी, लाला चौधरी, रामूजी सेन, नंदाजी डेलवाल, गोपाल डेलवाल, अर्जुन डोंगरे सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
More Stories
वन परिक्षेत्र सांवरी के अंतर्गत पश्चिम मंडल में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बुधवार को बहोरीबंद जनपद पंचायत की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
निर्मल मन फाउण्डेशन खाटूधाम बस यात्रा: श्याम भजन पर झूमते-गाते श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु जयपुर।