👉 भूमि गत कोयला खदान
👉 प्रतिदिन रात्रि में -तत्व करते हैं हमला
👉 रात्रि 11:00 से 4: 00 तक हमला करते हैं तत्व
👉 रखे लोहा -केबल चोरी करने आते हैं तत्व
👉 समय रहते जागे नहीं तो जनहानि का है अंदेशा


👉 जुन्नारदेव गुड़ी अम्बाडा:- भूमि गत कोयला खदान शारदा इंक लाइन में कार्यरत मजदूर दहशत के साए में नौकरी कर रहा है क्योंकि प्रतिदिन रात्रि में हथियारों से लैस होकर आते हैं एवं कार्यरत मजदूरों पर हमला कर खदान में रखा लोहा केवल एवं अन्य कीमती पार्ट्स ले जाते हैं यहां हमला प्रतिदिन रात्रि 11:00 से रात 4:00 बजे के बीच होता है समय रहते हुए वे. को. लि. या प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो जनहानि किसी भी दिन हो जाएगी इस बात का अंदेशा हो गया है?
👉 सनद रहे कि परासिया जुन्नारदेव मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत जमकुंडा स्थित है जहां पर वे. को. लि. द्वारा एक नई कोयला खदान शारदा इंक लाइन के नाम पर शुरू कर रखी है बहरहाल अभी उक्त खदान प्राइवेट ठेकेदार के हाथ में है, जिसके द्वारा संचालित की जा रही है इस बात के चलते यहां पर लाखों करोड़ों रुपए का लोहा एवं अन्य कीमती पार्टस से उपर ही रखा है
👉 -:चोरों की रहती है नजर :-
👉 खदान पर लाखों रुपए का लोहा केवल एवं अन्य कीमती पार्टस ऊपर ही रखा है जिन पर आस -पास एवं दूर-दराज के चोरों (तत्वों) की नजर रहती है जिसे उठाने एवं ले जाने के उदेश्य से ये तत्व (चोर)प्रतिदिन रात्रि 11:00 से 4:00 के बीच हथियारों से लैस होकर आते हैं दहशत मचा लोहा केबिल एवं अन्य कीमती पार्ट्स से ले जाते हैं?
👉 -: डर एवं दहशत का है माहौल :-
👉 जिस हिसाब से एक खदान में चोरी के उद्देश के तत्व एक झूंड बनाकर हथियारों से लैस होकर आते एवं दहशत फैलाते वह ठीक नहीं है इसी बात के चलते यहां पर डर एवं दहशत का माहौल बना है
👉 -:वे. को. लि. प्रशासन गंभीर नहीं:-
👉 प्रतिदिन इस खदान में तत्व जो तांडव मचाते हथियार चमकाते इस बात पर वे. को. लि. के अधिकारी को या स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं अभी तक की बातों को देख ऐसा प्रतीत हुआ इसमें जवाबदार खान अधिकारियों के गलती ज्यादा नजर आती है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन के सामने सही बात नहीं रखते हैं जिससे प्रशासन भी हल्के ढंग से लेता, एवं गंभीर हो ध्यान नहीं देता
👉 -: एक दो गार्ड के सहारे हैं वे. को. लि. :-
👉 वैसे तो वे. को. लि. के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है, साथ ही इस क्षेत्र में सी. आई. एस. एफ. की भी तैनाती है जिस पर कंपनी का प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च होता है, किंतु इस शारदा खदान जहां तत्वों ने दहशत मचा रखी है, एवं संपत्ति को चोरी कर ले जा रहे हैं, यहां पर वे. को. लि. का सुरक्षा विभाग हो या सी. आई. एस. एस. दोनों नजर नहीं आती?
👉 -: जन हानि हो रास्ता देख रहा वे. को. लि. :-
यह बात तो 100% सत्य है की इस खदान में रात्रि में तत्व आते हैं और दहशत मचाते हैं इसके बाद भी खान अधिकारियों का सजग ना होना समझ के परे हैं, रात्रि में तैनात लोगों का ऐसा मानना है कि यह सभी दिन में नौकरी कर कंपनी से लाखों रुपए वेतन ले लेते हैं जब स्थिति समान्य रहती है यह रात्रि में यहां नौकरी करे तो वास्तविकता से सामना हो जाएगा, 1-2 ग़ार्ड एवं तीन -चार मजदूर इस मौके पर रहते हैं जिसका फायदा तत्व उठा हथियार चमकाते एवं रखें कीमती पार्ट्स ले जाते, अभी तक तो ठीक है सिर्फ कीमती सामान ही ले गए, तत्वों ने कोई जन हानि नहीं पहुंचाई यदि समय रहते सजग नहीं हुए एवं कोई जन हानि हो गई तो वह दिन क्षेत्र को दुख दे जाएगा?
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो