बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा-
रसोई गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का कार्य करने वाला एक कर्मचारी उस समय मुसीबत में आ गया जब उसका नोटो से भरा बैग गुम हो गया
जब उसे ख्याल आया कि बैग उसने सिलेंडर एक ग्राहक को देते समय गैस वाहन के केबिन में रख दिया था और वाहन में बैठकर रवाना होते समय बैग उठाना भूल गया और बैग कब वाहन के केबिन से सड़क पर गिर गया उसे पता ही नही चला
यह घटना शुक्रवार दोपहर की थी आदित्य नाहर गैस एजेंसी लालबाग का कर्मचारी अरुण पिता शेषराव सहारे एजेंसी के गैस सिलेंडर वितरित करने शहर के खजरी क्षेत्र में गया था वापस आते समय खजरी बस्ती के पास एक सिलेंडर डिलीवर किया था उसी समय रुपयों का बैग वाहन के ऊपर के केबिन में रख दिया था सिलेंडर डिलीवर करने के बाद केबिन पर रखा बैग नही उठाया और आगे चल दिया था इस दौरान बैग वाहन से गिर गया। जब तक अरुण को होश आया तब तक देर हो चुकी थी सड़क पर गिरा बैग किसी को मिल चुका था अरुण देहात थाना पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी पुलिस ने रोड के कैमरे चेक किए तो खजरी मार्ग पर गुलमोहर लॉन के कैमरे में रोड पर बैग गिरना दिखाई दिया था और उस बैग को उठाते हुए एक बाइक चालक दिखा कैमरे से बाइक का नंबर देखकर बाइक चालक का पता लगाया बाइक चालक के मिलने पर पुलिस ने उसे गैस वाहन से बैग गिरने और सड़क से उसके बैग उठाने का फुटेज दिखाया तब बाइक चालक ने नोटो से भरा बैग वापस कर दिया शाम को पुलिस ने अरुण को थाना में बुलाकर रुपयों और बैग लौटाया तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा देहात थाना के थाना प्रभारी महेंद्र भगत आरक्षक अंकित बघेल संजय तुरकर ने बैग ढूढ़ने और उसे लौटाने में अहम योगदान पीड़ित की मदद की यह मदद अब अरुण के लिए यादगार बन गई पुलिस का यह मानवीय पहलू पीड़ित मानवता की सेवा का उदाहरण बन गया है पुलिस ने वर्दी के साथ हमदर्दी भी दिखाई है
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो