पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

खेत में मगरमच्छ घुसने से दहशतः वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू, बाणसागर में सुरक्षित छोड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के रमना गांव के एक खेत में मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ घुसने की सूचना विजयराघवगढ़ पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी का दी। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। खेत से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरु किया गया है। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ कोटश्वर स्थिति बाणसागर महानदी में सुरक्षित छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में नदियों से मगरमच्छ आसपास के गांव मंे घुस जाते हैं। बरही के पास स्थित बाणसागर में काफी संख्या मंे मगरमच्छ होने की संभावना वहां के लोग जता चुके हैं। बारिस के मौसम में नदिया का पानी अधिक होने पर मगरमच्छ आसपास के ग्रामीण इलाकों में घुस जाते हैं। रमना गांव के खेत में घुसे मगरमच्छ को समय रहते निकाल लिया गया, नहीं तो किसी भी तरह की जनहानि हो सकती थी, इसके अलावा मगरमच्छ से मवेशियों को भी खतरा बना हुआ था। मगरमच्छ के रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा है कि किसी तरह के वन्य जीव देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दें और सतर्क रहें।
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला