बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर


नागलवाडी गाजनडोह स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर एमपी बिरला समूह द्वारा क्षेत्र में संचालित सियाल घोघरी कोयला खदान के द्वारा गजानडोह शासकीय एकीकृत विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खदान प्रबंधन द्वारा छात्रों में पठनशीलता एवं पुस्तक पढ़ने को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के पुस्तकालय हेतु सामग्री प्रदान किया गया. कर्यक्रम के मुख्य अतिथि खदान प्रमुख श्री भूपेन्द्र सिंग चौधरी ने कहा की शिक्षक ही सभ्य समाज के निर्माता हैं और हम अपने जीवन में जो भी स्थान प्राप्त करते हैं उसमे हमारे शिक्षकों का प्रमुख योगदान होता है. मैंने स्वयं भी इसी तरह के सरकारी विद्यालय में अपनी शिक्षा प्राप्त की है और अपनी सफलता में मेरे सभी शिक्षकों का प्रमुदख योगदान रहा है। इस अवसर पर सियाल घोघरी कोयला खदान से श्री बसंत नारायण सिंग, श्री पुरषोत्तम वर्तक जी, श्री मृत्युंजय कुमार ,श्री अमित पांडे जी , श्री शारदा प्रसाद नंदा जी जैसे अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुदामा संदीप धुर्वे जी, उपसरपंच श्री सागर पटेल जी, श्री मधुपावर जी, गाजंडोह स्कूल से प्राचार्य श्री एस डी धुर्वे, कुमारी एस मरकाम, श्रीमती एस उईके, श्री आर के धुर्वे, श्री आर पी अहिरवार, श्री पी एल श्रीवास्तव, श्री आर एन सोनी, श्रीमती गुराजवती सरयाम, कु श्रस्थि वृंदावन, कु मनीषा पवार, कु कीर्ति सोनी, श्री आर के जाटव जी, श्रीमती गिरजा बाई पवार, बड़ी संख्या में छात्र, छात्रा, एवं ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति रहे। श्री भूपेन्द्र सिंग चौधरी जी ने आगामी समय में और विद्यालय तथा ग्राम पंचायत को और अधिक सहयोग देने की बात कही सभी ने उनकी बातो को ध्यान से सुना समझा सभी बहुत खुश हुऐ और उनको धन्यवाद दिया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो