ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर


अनुसया सेवा संगठन द्वारा मां ताप्ती जी का जल घरों में लाकर गणेश जी की छोटी प्रतिमा घर पर ही विसर्जन करने की अपील की जा रही है संगठन के सदस्यो द्वारा घर घर जाकर अपील करते हुए कहा जा रहा है कि छोटे तथा मझौले कद के गणेश जी की मूर्ति घरों में ही टबो में विसर्जन करे अनुसया सेवा संगठन के सदस्यो ने लोगो को बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए घरों में ही विसर्जन करना । आवस्यक है संगठन के कृष्णा साहू ने बताया कि मां ताप्ती जी का जल घर लाकर प्रतिमा पर छिड़काव कर विसर्जन किया जा सकता है जिससे ताप्ती सरोवर भी शुद्ध रहेगा एम विसर्जन में ताप्ती जल भी शामिल होगा
संगठन के सदस्य सभी से निवेदन कर रहे है कि प्रतिमा के विसर्जन के बाद टब मे बची मिट्टी में पौधा रोपण किया जा सकता हैं संगठन के सदस्यो ने बताया कि इससे प्रतिमाओ के अवशेष से निकली मिट्टी का भी उपयोग होगा वही पौधा लगाने से पर्यावरण में भी सहयोग होगा इस अभियान में अनुसया सेवा संगठन के सभी सदस्य उपास्थि है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल