ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर


अनुसया सेवा संगठन द्वारा मां ताप्ती जी का जल घरों में लाकर गणेश जी की छोटी प्रतिमा घर पर ही विसर्जन करने की अपील की जा रही है संगठन के सदस्यो द्वारा घर घर जाकर अपील करते हुए कहा जा रहा है कि छोटे तथा मझौले कद के गणेश जी की मूर्ति घरों में ही टबो में विसर्जन करे अनुसया सेवा संगठन के सदस्यो ने लोगो को बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए घरों में ही विसर्जन करना । आवस्यक है संगठन के कृष्णा साहू ने बताया कि मां ताप्ती जी का जल घर लाकर प्रतिमा पर छिड़काव कर विसर्जन किया जा सकता है जिससे ताप्ती सरोवर भी शुद्ध रहेगा एम विसर्जन में ताप्ती जल भी शामिल होगा
संगठन के सदस्य सभी से निवेदन कर रहे है कि प्रतिमा के विसर्जन के बाद टब मे बची मिट्टी में पौधा रोपण किया जा सकता हैं संगठन के सदस्यो ने बताया कि इससे प्रतिमाओ के अवशेष से निकली मिट्टी का भी उपयोग होगा वही पौधा लगाने से पर्यावरण में भी सहयोग होगा इस अभियान में अनुसया सेवा संगठन के सभी सदस्य उपास्थि है
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल