बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

चांदामेटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अन्य शहरों से चोरी हुई मोटरसाइकिल जप्त की गई जो इंदौर भोपाल देवास होशंगाबाद एवं छिंदवाड़ा से चुराई गई है दरअसल
पुलिस ने चांदामेटा में हुई चोरियों को लेकर जो जब दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया तो माल जब्ती के दौरान एक आरोपी के घर में मोटरसाइकिल दिखाई दी पुलिस ने संदेह के आधार पर जब पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ पुलिस एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को नई नई नई में घूमने का शौक था चोरी के आरोपी मंडलेश् परतेती से पूछताछ में यह बात सामने आई कि इसने अपने भाई मनीष उर्फ़ मन्नू पर परतेती एवं जीजा सूरज सूरज वर्मा के साथ मिलकर करीब आठ 10 माह के दौरान मोटरसाइकिल चुराई पुलिस ने इनमें से मनीष प र तेति को छोड़कर अन्य दो आरोपी पवन मालवीय एवं नीरज बाबरिया को भी गिरफ्तार किया है जिसमें की मंडलेश् परते ती एवं सूरज वर्मा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले उप निरीक्षक फग्गन सिंह मरकाम ए एस आइ मनोज रघुवंशी प्रधान आरक्षक अजय सिंह महेंद्र यादवआरक्षक श्याम ठाकरे राज पाल बघेल विक्रम सिंह बघेल ललित परते महिला प्रधान आरक्षक राखी उ ईके एवं आरक्षक बंदना बघेल की भूमिका रही
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल