पंकज दुबे रिपोर्टर

‼️गौवंश तस्कर का वाहन चढ़ा पुलिस के हत्थे।।
‼️अँधेरे का लाभ उठाकर गौवंश तस्कर भागे जाइलो वाहन छोड़कर।।
‼️जुन्नारदेव/उमरेठ :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को जिले भर में नित्यप्रति गौवंश तस्करी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस परिपत्र के परिपालन में परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला ने गश्त बढ़ाने व ऐसे गौवंश तस्करों पर निगरानी रखने के निर्देश थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक राकेश बघेल को दिया।।
‼️थाना प्रभारी बघेल ने थाना बल को उक्त आदेश से अवगत करवाते हुए कुछ दिशानिर्देश दिए।।
‼️जिसके परिणामस्वरूप शुक्रवार की अलसुबह थाना उमरेठ थाना बल को पेट्रोलिंग के दौरान थाना के ग्राम सेतपरासचूड़ेलनी बड़ मेन रोड के पास आते से शंका होने पर एक जाइलो वाहन क्रमांक एमएच 04 ES 7347 को रोका जिस जाइलो वाहन का चालक व अन्य एक अंधेरे का फायदा उठाकर जाइलो वाहन छोड़कर भाग गया।।
‼️उक्त गाड़ी की तसदीक की गई जिसमें गाय व बछड़ा ऐसे कुल 07 नग पशुधन जप्त किए गए।।
‼️गुप्तशुदा नग 07 पशुधन का सरकारी पशुचिकित्सक से मेडिकल जांच करवाकर उक्त पशुधन को कचराम गौशाला में चारा भूसा पानी की समुचित व्यवस्था के साथ रखवाया गया।।
‼️उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक राकेश बघेल उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कौरव एएसआई के के सेन प्रधान आरक्षक नितेश सिंह ठाकुर आरक्षक धर्मदास यादव राकेश की अहम भूमिका रही।।
‼️उक्त प्रकरण में अज्ञात वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256/2022 धारा 4-6-9 म प्र गौवंश प्रतिरक्षण अधिनियम 2004 10 11 डी पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 4(2)(1).6(क)6(ख) (1) म प्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 66/192(ए) मो. व्ही एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ