प्रातः 10 से 10ः30 तक मिल सकेंगे उनके कक्ष में
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री उपेंद्र नाथ शर्मा को सागर जिले के तीन नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है । सागर जिले में खुरई एवं गढ़ाकोटा नगरपालिका तथा कर्रापुर नगर परिषद के लिए 27 सितंबर को मतदान होना है । तीनों नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री उपेंद्र नाथ शर्मा का मोबाइल नंबर 94251 22831 है। श्री उपेंद्र नाथ शर्मा आज सागर पहुंचे ।श्री शर्मा k8विश्राम गृह क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक एक में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक मिल सकेंगे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ