प्रातः 10 से 10ः30 तक मिल सकेंगे उनके कक्ष में
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री उपेंद्र नाथ शर्मा को सागर जिले के तीन नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है । सागर जिले में खुरई एवं गढ़ाकोटा नगरपालिका तथा कर्रापुर नगर परिषद के लिए 27 सितंबर को मतदान होना है । तीनों नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री उपेंद्र नाथ शर्मा का मोबाइल नंबर 94251 22831 है। श्री उपेंद्र नाथ शर्मा आज सागर पहुंचे ।श्री शर्मा k8विश्राम गृह क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक एक में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक मिल सकेंगे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल