
कटनी। जिले के बरही क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जहां खितौली रोड स्थित बराती ढाबा के सामने दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल की हालत देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन वाहन के मौके पर पहुंचने में देरी की वजह से घायल को JCB से अस्पताल लाया गया. पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल युवक को JCB के आगे हिस्से में रखकर अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग