
कटनी। जिले के बरही क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जहां खितौली रोड स्थित बराती ढाबा के सामने दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल की हालत देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन वाहन के मौके पर पहुंचने में देरी की वजह से घायल को JCB से अस्पताल लाया गया. पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल युवक को JCB के आगे हिस्से में रखकर अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी