पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. उनके कार्यक्रम की लगभग पूरी हो चुकी है. एसपीजी, आईबी के अलावा पुलिस और एसएएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर अभी से निगरानी रखी जा रही है. अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते लाए जा रहे हैं. चीतों के लिए बनाए गए अलग-अलग बढ़ो में 1 महीने तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. जिसके बाद उन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नामीबिया के चीते की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने लिखा है कि नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीते की प्रथम झलक देखकर अपार आनंद की अनुभूति हो रही है. हम समस्त मध्यप्रदेशवासी अपने इस नये अतिथि के स्वागत के लिए आतुर हैं.
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर