पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. उनके कार्यक्रम की लगभग पूरी हो चुकी है. एसपीजी, आईबी के अलावा पुलिस और एसएएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर अभी से निगरानी रखी जा रही है. अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते लाए जा रहे हैं. चीतों के लिए बनाए गए अलग-अलग बढ़ो में 1 महीने तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. जिसके बाद उन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नामीबिया के चीते की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने लिखा है कि नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीते की प्रथम झलक देखकर अपार आनंद की अनुभूति हो रही है. हम समस्त मध्यप्रदेशवासी अपने इस नये अतिथि के स्वागत के लिए आतुर हैं.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग