ब्यूरो चीफ कपिल पवार


आमला दशहरा उत्सव समिति द्वारा मैन मार्केट पुराना थाना आमला में शनिवार श्याम को जिसमे समिति के सभी सदाश्यगण मौजूद रहे ,आमला में बड़े ही धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है,जिसको देखते हुए एक अहम बैठक ली गई जिसमें समिति के अध्यक्ष मयूर सुर्जेकर द्वारा बताया गया की इस बार दशहरा त्योहार को लेकर शासन और प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए दशहरा का त्योहार मनाया जाएंगा जिसमे रावण दहन आर्केस्टा एवम राम लक्ष्मण सीता के पात्रों के माध्यम से रावण का दहन किया जाएंगा एवम आने वाले अतिथियों तथा दर्शकों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की जायेंगी जिसमें समिति के सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई एवम बैठक में आए सभी सदस्यों अपने अपने दायित्वों को सोपे गए सदस्यों को दिए गए दायित्वों को पूर्ण रूप से निभाया जाएंगा और सभी सदस्य शासन और प्रशासन का पूर्ण रूप से पालन बैठक में भाजपा के जिला यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष शैलेंद्र राठौर व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजू साहू प्रगतिशील व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सोनी एवम बड़ी मात्रा में सदस्य मौजूद रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल