आष्टा से किरण रांका
18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को बूस्टर डोज लगवाना आवश्यक – रायसिंह मेवाड़ा
आष्टा – कोरोना से बचाव के लिए फ्री बूस्टर डोज लग रही है, कोरोना की तीसरी खुराक यानी बुस्टर डोज की खुराक दोनों डोज ले चुके 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जा रही है जिसे सभी नागरिको को ज्यादा से ज्यादा लगवाना है ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.
इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड 15 एवं 7 कि आँगनबाड़ी मे पहुंचकर बूस्टर डोज शिविर के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये.
श्री मेवाड़ा ने स्वयं ने बूस्टर डोज लगवाते हुवे कहा कि मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए 18 साल से ऊपर के लोगों मे कोरोना की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज बुधवार को शिविर लगाकर लगाईं जा रही है. बताया जा रहा है कि पहली और दूसरी डोज की तरह ही बूस्टर डोज भी सरकारी अस्पतालों, आंगनबाड़ी में फ्री में लगाई जा रही है। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के साथ भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद तेजसिंह राठौर, जीतेन्द्र बुदासा सहित आँगनबाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता मौजूद थी.
आज देश के हर कोने में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहरा रहा है – वीडी शर्मा
आष्टा /किरण रांका भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का दृढ़ विश्वास आप जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि आज देश के हर कोने में भारतीय जनता पार्टी का झंडा अपनी शान और शौकत से सीना ताने लहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है.
इस आशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान् प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने स्वागत सम्मान के उत्तर मे व्यक्त किये. ज्ञात रहे कि भोपाल से खंडवा जाते समय स्थानीय भाजपा नेताओ द्वारा मंच बनाकर स्वागत कर गंतव्य के लिए विदा किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, सोनू गुणवान, पार्षद तेजसिंह राठौर, विशाल चौरसिया, उमेश शर्मा, रुपेश राठौर, कैलाश बगाना, दशरथ सिंह ठाकुर कुलदीप ठाकुर सरपंच धुराड़ा, जयसिंह ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, मनीष धारवा, कुलदीप सोनी, राजाराम मालवीय, सुरेश परमार, राजीव पांवार, हरेंद्र ठाकुर, देवकरण पहलवान्, जुगलकिशोर मालवीय, सुमित मेहता, जीतेन्द्र बुदासा, संजय प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्त्तागण मौजूद थे.
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें