बैंकों की जबरिया वसूली रुकवाने की लगाई गुहार
बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में संगठन के अमरवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष बबलू डोहरिया एवं सहेश कुमार सिरसाम चिखली मुकासा के साथ सैकडों मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने सांसद नकुलनाथ से मुलाकात कर मांगपत्र दिया सांसद से मिलने वाले हितग्राहियों में बिमल वर्मा, कौंडरा,बसंत वर्मा कौंडरा, सहेश कुमार सिरसाम चिखली मुकासा, राजू चौहान चिकली मुकासा, राजकुमार कवरेती, चमन धुर्वे, अली राम उईके, प्रमोद बघेल महलौन,दीपचंद वर्मा, अन्नू डैहरिया, सोमजी नवरेती चिखली, धनकुमारी यादव, अनीता वर्मा, वर्षा वर्मा, रीतेश नागवंशी, दुर्गेश डेहरिया सहित सैकडों लोग शामिल थे सांसद नकुलनाथ से मिलने से पहले सीएम आवास योजना के हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बैंक द्वारा दिए गए नोटिसों को वापस किया और वसूली रुकवाने की मांग की हितग्राहियों ने सांसद नकुलनाथ को सीएम आवास योजना के तहत दी गई आर्थिक सहायता की वसूली की जानकारी दी और वसूली रुकवाने का आग्रह किया, जिले में सीएम आवास योजना के 21,700 हितग्राही हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है उस समय बैंकों के द्वारा बताया गया था कि आधा ऋण चुकाना होगा और आधा माफ होगा अब बैंकें उसकी वसूली के नोटिस दे रही हैं और मकान कुर्क करने की धमकी दे रही हैं
मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाएं गरीबों की मदद के लिए बनाई जाती हैं, मुख्यमंत्री आवास योजना भी इसलिए ही शुरू की गई थी किंतु अब वसूली की जा रही है यह ठीक नहीं है मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों की हितग्राहियों की कोई भी राशि बैंक द्वारा वसूली नहीं की जाए यह ठीक नहीं है गरीब परिवार अपने आशियाना बनाने के लिए योजना का लाभ लेते हैं किंतु अब पैसे वापस लेने की बात हो रही है यह ठीक नहीं है
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश