इरम खान रिपोर्टर





हमारे पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर जी शाह और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री जी लगभग 2:00 बजे बाद अलीराजपुर जनता के बीच पधारे। जहां उन्होंने सभी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तो एक बहाना था मुझे अलीराजपुर वालों से मिलने आना था। बहुत समय से मुझे अलीराजपुर याद आ रहा था। मुख्यमंत्री जी ने सभी जनता से यह कहा कि सबसे पहले देश में तय किया कि 50% रिजर्वेशन चुनाव में बहनों को देंगे आधी सीटों पर केवल बहने खड़ी होगी और तब से देखा कि बहने घुंघट के बाहर निकल के सरकारे चलाने का काम कर रही है। और सभी बहनों का मुख्यमंत्री जी ने जनता के साथ ताली बजाकर स्वागत किया । साथ ही मुख्यमंत्री जी ने यह भी घोषणा की के मुख्यमंत्री भू आवासी योजना के अंतर्गत गांव में भी जो छोटे से घर में निवास करते हैं रहने की जगह नहीं है उनको भी जमीन का पट्टा देंगे हम मालिक बनाएंगे। ताकि हर एक के पास रहने की जमीन हो सके मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अलीराजपुर में 293 परिवार ऐसे हैं जिनके पास रहने की जमीन का पट्टा नहीं है। कोई भी नियम प्रक्रिया में बदलाव करना पड़े हम करेंगे। लेकिन उनको जमीन का पट्टा देकर अपनी जमीन का मालिक बनाएंगे । ताकि रहने की जमीन उनकी हो सके। मुख्यमंत्री जी ने अपने सभी पार्षद भाई बहनों को सूचित किया कि सीएम जन सेवा की शिविर लग रहे हैं चुनाव के बाद हर वार्ड में शिविर लगेंगे आपके वार्ड में अगर कोई गरीब है और रह गया है जिस की पात्रता पर्ची नहीं बनी हो और जिस को राशन नहीं मिलता हो उनकी लिस्ट बना लो अभी से। हम शिविर लगाकर अपने वार्ड में ही उनकी पर्ची बनाकर उनको राशन देने की व्यवस्था कर देंगे । साथ ही अन्य और सुविधाओं की घोषणा भी की साथ ही पूरी जनता को भारत माता की जय बोल कर भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प दिलाया। और अंत में स्टेज से नीचे आकर सभी से ज्ञापन लिए।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल