बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर


मां शारदा की पावन नगरी मैहर में अलाउद्दीन खान स्टेडियम इकलौता, जो मैहर की पहचान है कुछ समय पहले यहां पर स्थानीय विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा क्रिकेट का ग्राउंड सुरक्षित किया गया है, लेकिन उसी स्टेडियम से लगे हुए छोटे से पवेलियन में रोज रात को गंजेड़ी और शराबीयो का जमावड़ा रहता है, बीयर की फूटी हुई बाटल सिगरेट के पैकेट इस बात का पूरा सबूत देते हैं कि शाम ढलते ही यहां पर जमके नशाखोरी होती है,खेल के मैदान को नशे से मुक्त कराए,मैहर पुलिस इस विषय पर ध्यान दें।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ