*ग्वालियर पुलिस ने आज अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ चलाया अभियान*

🔴 थाना मुरार क्षेत्र में एक आरोपी के कब्जे से 16 किलो डोडाचूरा व एक बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल को जप्त किया गया।
🔴 अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्यवाही में 52 प्रकरणों में 52 आरोपियों को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से लगभग 600 लीटर अवैध शराब को किया जप्त।
🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
🔴 ग्वालियर पुलिस की अवैध शराब व ड्रग के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी।
ग्वालियर। दिनांक 08.10.2022 – आज पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया गया। ग्वालियर पुलिस का अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा शहर व देहात के समस्त अति0 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस की टीम बनाकर अवैध शराब व मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज सायं 09ः30 बजे तक की गई कार्यवाही में थाना मुरार क्षेत्र में एक आरोपी के कब्जे से 16 किलो डोडाचूरा व एक बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल को जप्त किया गया तथा अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्यवाही में 52 प्रकरणों में 52 आरोपियों को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से लगभग 600 लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया। अवैध शराब के 37 प्रकरण शहर के थाना क्षेत्र तथा 15 प्रकरण देहात के थाना क्षेत्रों में कायम किये गये।
अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ प्रारम्भ किये गये अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं प्रभारी सीएसपी मुरार श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना मुरार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 16 किलो डोडाचूरा जप्त किया गया। आज अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति थाना मुरार क्षेत्र के जडेरूआ बांध के पास मोटर सायकिल पर अवैध मादक पदार्थ लिये हुए बैचने की फिराक में खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जडेरूआ बांध के पास पहुंचकर देखा एक बिना नम्बर की काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ है, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसके स्वयं को सिविल लाईन जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद प्लास्टिक के थैले में डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। जिसकी तौल कराने पर उसका बजन 16 किलोग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मुरार में 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उससे डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत यहां से गुजर रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
तस्कर को पकड़ने वाली टीम :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, उप निरीक्षक हेमन्त पाटिल, आरक्षक योगेन्द्र गुर्जर, पंकज तोमर, दिनेश राजावत की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश