आमला छात्रावास में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 11.10.2022 को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक, नरवरे सर के निर्देशानुसार आमला ब्लॉक के कन्या शिक्षा परिसर एवं छात्रावास मंगल भवन आमला में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के पूर्व बालिकाओं को डॉ. दिनेश सोनी, डॉ. लता खण्डेत, बी.ई.ई. एस. आर. डांगे, बी.पी.एन. कु. सुमेधा देव्हारे, बी.सी.एम. मुकेश चौहान, एम.आई. सुभाषचंद्र गुजरकर, फार्मासिस्ट सुनिल पंवार द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विस्तृत जानकारी दी गई, तत्पश्चात प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे प्रथम सुहानी उघंडे, द्वितीय आरोही कवडे, तृतीय उर्वशी सरयाम एवं सान्तवना पुरूस्कार सोनाली उइके को प्रदान किया गया, जिसमे कन्या शिक्षा परिसर की शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*