राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद-आज दिनांक 16-10-2022 को माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान की अध्यक्षता में हिंदी माध्यम में मेडिकल पाठ्यक्रम का शुभारंभ वह मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष के हिंदी पुस्तकों का विमोचन समारोह लाल परेड ग्राउंड भोपाल में लाइव प्रसारण किया गया जो लाइव प्रसारण टीवी के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया जिसमें पालक समिति अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यगण जनप्रतिनिधि की उपस्थिति छात्रावास राजोद के छात्रों को मेडिकल पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में तैयारी करने के बारे मैं टीवी के माध्यम से उत्साहित किया गया छात्रावास अधीक्षक महेश सोलंकी, हरे सिंह मुनिया, कुंवा देवकन्या मावी कर्मचारी गण उपस्थित थे उक्त जानकारी महेश सोलंकी द्वारा दी गई
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*