बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर




मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत बदनावर व्हाया रुनिजा मार्ग पर ग्राम काछीबड़ौदा के उत्तर दिशा में स्थित कॉलोनी रहवासियों को हैंडपंप से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एवं कई लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। इनकी न तो पी.एच.ई. विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी, और न ही ग्राम पंचायत के भी पंचायतकर्मी का ध्यान इस और आकर्षित नहीं हो पा रहा है। साथ ही पूरी कॉलोनी में कीचड़ ही कीचड़ पसरा पड़ा है। जिससे कॉलोनीवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय मे जहरीले जानवर का ख़ौफ़ भी खूब दिखाई दे रहा है। जिससे कॉलोनीवासी काफी चिंतित हैं। कहीं कोई हादसा ना हो जाए। रहवासी शहजाद पिता मामूराज मेवाती, रामेश्वर पिता मांगीलाल लेवा, जाकिर मेवाती, दशरथ लेवा, पिंटू राठौर, धर्मेंद्र सौलंकी आदि ने बताया कि इस हैंडपंप के प्लेटफार्म पर बारिश में तो पूरा हैंडपंप डूब जाता है। वर्तमान में प्लेटफार्म पर पानी भरा रहने के कारण हमें गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। साथ ही तीसरे चौथे रोज डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए जाना पड़ता हैं। शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि शीघ्र उक्त हैंडपंप को ऊपर उठाने का अनुरोध किया है। जिससे हम बेबस कॉलोनी रहवासी बीमार से बच सके। यू तो नामी-गिरामी आला नेताओ ने कालोनीवासियों को चुनाव के समय कई बड़े-बड़े झूठे वादे किये थे जो जहाँ के जहाँ धरे रह गए है।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ