सरिता पाटीदार रिपोर्टर



टी आई नीरज बिरथरे साहब ने जब से सुन्दर शहर मनावर में थाना प्रभारी का पदभार संभाला, जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास और अधिक बढ़ा दिया ।प्रेस क्लब मनावर और स्वरगायिनी ने थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का जन्मदिन मनाया गया ।थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दी ।
हर कोई चाहता है कि उसका जन्म दिवस प्यारा हो, सुंदर हो ,जीवन बड़ा ही प्यारा और मधुर बन जाता है, किंतु यह और भी मधुर बन जाता है ,जब उनके जन्मदिन पर बड़े प्यार से कोई विश करता है। हमारे जीवन में उस व्यक्ति का एक स्थान है ।यह एहसास यदि आप कराते हैं कोई इससे बड़ी प्यारी बात और कोई दूसरी नहीं हो सकती है।
समाज में सम्मान पाना बहुत ही बड़ी बात है। आपके जीवन को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगा। एक दूसरे के साथ कला, प्रतिभा ,संस्कृति और परंपराओं का आदान प्रदान करना ही सबसे बड़ी बात है।यही पत्रकारों की विशेषता होती है।
प्रेस क्लब मनावर द्वारा शहर की अंबिका कॉलोनी में मातृ- पितृ कृपा -2 में सरल ,सौम्य,निर्भीक और जन हितेषी श्री बिरथरे जी का जन्मदिवस प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।सभी पत्रकारों ने -शतायु हो, दीर्घायु हो ,स्वस्थ्य रहे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष बसंत जख्मी ने कहा है कि इंसान अपनी ,कार्यशैली से पहचाना जाता है और उसकी पहचान उसके किए गए कार्यों से होती है। अपराधियों के मन में हमेशा आपका का खोफ व्याप्त है। कोषाध्यक्ष जे पी सेन ने कहा है कि श्री बिरथरे जी का अंदाज अपने आप में एक अलग ही है। जनता को अपनी कार्यशैली से संतुष्ट कर हॅस -मुख से घर जाते हैं । इस अवसर पर इकबाल मंसूरी ,योगेश जख्मी ,प्रकाश सेन ,सैयद रिजवान अली, कलीम खान ,फिरोज खान, आरके ,मुन्ना जैन ,रिजवान साह ,फिरोज पठान ,लोकेश जाधव,जे सी पाटीदार, विश्व जीत सेन,शकील खान ,स्वर गायनी संदीप जाजमे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो